logo

रेढ एक्शन विंग के पदाधिकारी ने जिला मिर्जापुर में पोषक आहार गोदाम में हुई छापेमारी के दौरान जिला अधिकारी महोदय डीपीओ को दिए निर्देश

रेढ एक्शन विंग" की शिकायत एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर सूखा राशन की कटौती की जांच करने पहुंचीं डीपीओ,लगाई फटकार।
छानबे मिर्जापुर
रेढ एक्शन विंग" की शिकायत एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर सूखा राशन की कटौती की जांच करने पहुंचीं डीपीओ,लगाई फटकार।
"रेढ एक्शन विंग" की शिकायत एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर सूखा राशन की कटौती की जांच करने पहुंचीं डीपीओ,लगाई फटकार।
छानबे, मिर्जापुर। विकास खण्ड छानबे क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय के गोदाम से आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों को सूखा राशन में कटौती का मामला प्रकाश में आने पर डीपीओ ने बाल विकास परियोजना अधिकारी इन्दुलता पाठक को फटकार लगाते हुए जांच पड़ताल कर कार्यवाही के निर्देश दिए। शनिवार को गैपुरा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से निर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र से लाभार्थियों को दिए जाने वाले सूखा राशन में कटौती किए जाने का विरोध जताते हुए समूह की महिलाओं की शिकायत पर "रेड एक्शन विंग" के पदाधिकारियों ने पहुंच कर गोदाम प्रभारी से कम राशन दिए जाने की बात पूछा तो चुप्पी साध ली।
जिसकी सूचना जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर की गई। मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा पहुंच कर जांच पड़ताल में हरगढ आंगनबाड़ी प्रथम व द्वितीय की सूखा राशन में 34 पैकेट चने की दाल व 34 पैकेट दलिया के अलावा सात पैकेट रिफाइन कम मिलने पर सीडीपीओ ईन्दूलता पाठक को फटकार लगाई। इस दौरान गोदाम से सूखा खाद्यान्न दे रहे ब्लाक को - आर्डिनेटर राहुल कुमार से पूछने पर बताया की खाद्यान्न पूरा दिया गया है कहीं गिर गया होगा जबकि जिस वाहन मे सूखा राशन लादा जा रहा था वह गोदाम के गेट के सामने खड़ा था।

मिश्रपुर, विजयपुर, दुगौली, परवा, आदमपुर, हरगढ़, समूह की महिलाओं उर्मिला देवी, आशा देवी,गीता, आदि ने बताया की हर बार सूखा राशन हम लोगों को कम दिया जाता है जबकि स्लिप अधिक खाद्यान्न का रिसिव कराया जाता है। समूह की महिला पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्र में सूखा राशन का वितरण कभी नहीं किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ऐसे आंगनवाड़ी केन्द्र को चिन्हित कर औचक निरीक्षण कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। क्षेत्र के कसधना, नरोइया, कोलाही, दुगौली, मनिकठा, मिश्रपुर, गोनौरा, जिगना, बौंता विशेषर सिंह, नेगुरा बान सिंह, गौरा आदि गांवों की शिकायत प्रकाश में आने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया की अगले कार्य दिवस पर गांव के विद्यालय पर ग्राम प्रधान व प्रबंध समिति सदस्यों के समक्ष सूखा राशन वितरण किया जायेगा।

84
1087 views